अमेरीका के बाल्टीमोर में मंगलवार सुबह मालवाहक जहाज पुल से टकरा गया जिससे पुल टूट गया। टक्कर लगने से जहाज में आग लग गई और ऐसा बताया जा रहा है कि जहाज पानी में डूब गया। जब यह हादसा हुआ उस समय पुल पर कई वाहन मौजूद थे। यह पुल बाल्टीमोर का सबसे लम्बा पुल है। यह लगभग 3 किलोमीटर लम्बा है। बाल्टीमोर का अग्निशमक दल बचाव कार्य में लगा हुआ है। जिस जहाज से यह हादसा हुआ उस पर सिंगापुर का झंडा लगा हुआ था। बाल्टीमोर के अग्निशमक के अनुसार 7 गुम लोगों की तलाश जारी है।