डैनियल बालाजी साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर थे। जो अब इस दुनिया से अलविदा कह चुके है।
डैनियल बालाजी अभी सिरफ 48 वर्ष के थे जो साउथ की फिल्मों धुम मचा रहे थे। छाती में दर्द होने की बजह से उनको चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया, अस्पताल वालों ने पुरी कोशिश की लेकिन उनकी जान को नहीं बचा सकें। आज उनका अंतिम संस्कार होगा। खबर की माने तो बताया जा रहा है डेलियन के पार्थिक शरीर को उनके पुरसाईवलकम स्थित आवास पर दफनाया जाएगा।
उनका असल में नाम टी.सी. बालाजी था। फिल्मों की दुनिया ने उनको डैनियल बालाजी का नाम दिया। मौत के बाद पुरी फिल्मी दुनिया में शोक की लहर दौड गई है। डैनियल बालाजी ने अधिकतर विलेन का रोल किया था। उन्होने Vettaiyaadu Vilaiyaadu, Bairavaa, Vada Chennai, Gharshana, Polladhavan, Maayavan, Kaakha Kaakha, Gangs of Madras, Bangalore Underworld, Muthirai, Thimiru Pudichavan, Ariyavan जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
उनके एकदम ऐसे चले जाने से उनके फैंस की आंखे नम है। सोसल मीडिया पर उनके फैंस द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है।