आज आईपीएल का 13 वां मैच दिल्ली और चैन्नई के बीच विशाखापटनम में खेला गया। जहां पर दिल्ली ने चैन्नई को 20 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत बहुत अच्छी रही, अपने पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने 93 रन जोडे। शुरू के 4 ओवर में दिल्ली की बल्लेबाजी धीमी रही। लेकिन उसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने हाथ खोलना शुरू कर दिया। डेविड वॉर्नर महीश पाथिराना के जबरदस्त कैच के कारण 52 रन पर आउट हो गये। उसके बाद पृथ्वी शॉ भी 43 रन बनाकर आउट हो गये। उसके बाद वापसी कर रहे रिशभ पंथ ने जमकर बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 191 रन के स्कोर तक ले जाकर खडा कर दिया। रिशभ पंथ ने 32 गेदों में 4 चौके व 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाये। चैन्नई की तरफ से महेश पाथिराना ने 3 विकेट झटके। तुषार देशपांडे ने अच्छी गेंदबाजी की हालांकि उन्हें कोई विकेट प्राप्त नही हुआ।
दिल्ली के 191 रनों का पीछा करने उतरी चैन्नई की शुरूआत अच्छी नही रही। उन्होंने अपने 2 विकेट कप्तान रितुराज गायकवाड व रचिन रविन्द्र के रूप में शुरू में ही गवा दिये। उसके बाद डेरी मिचेल व आंजिक्य रहाने ने चैन्नई की पारी को संभाला। उसके बाद डेरी मिचेल 26 गेदों में 34 रन बनाकर व आंजिक्य रहाने 30 गेंदो में 45 रन बनाकर आउट हो गये। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये चैन्नई के शिवम दुबे व समीर रिजवी भी कुछ खास नही कर सके। उसके बाद बल्लेबाजी करने पूर्व कप्तान MS Dhoni ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया। धोनी ने 16 गेदों में 4 चौके व 3 छक्कों की मदद 37 रन बनाकर साबित कर दिया कि उनमें कितना दम है। परन्तु वो मैच नही जिता पाये। दिल्ली की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए व खलील अहमद ने 4 ओवर में एक मेडन ओवर के साथ 21 रन देकर 2 विकेट झटके।
खलील अहमद को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के मैन ऑफ दा मैच चुना गया।