आज भारतीय सिविल सर्विस 2023 का रिजल्ट जारी हो गया। इसमें कुल 1016 अभ्यार्थियों ने परीक्षा पास की। इस परीक्षा में लखनऊ आदित्य श्रीवास्तव ने 1 रैंक हासिल की। हालांकि वह आई पी एस हैं और हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने फिर से प्रयास किया और इस बार टॉप किया। टॉप 5 आने वाले 3 तो पहले से आई पी एस हैं।
रैंक 1 हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव,
रैंक 4 पी के सिद्धार्थ रामकुमार,
रैंक 5 रूहानी हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी में आई पी एस की ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं।
वहीं टॉप 10 सूची में 4 लडकियों ने बाजी मारी है।
रैंक 5 रुहानी,
रैंक 6 सृष्टि डबास,
रैंक 9 नौशीन,
रैंक 10 एश्वर्यम प्रजापति
अभी भी 127 पदों पर रिजल्ट जारी होना बाकी है।