Loading Now

छत्तीसगढ़ में BSF और Chhattisgarh Police ने 25-25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता समेत 29 नक्सलियों को मार गिराया गया | CG Police encountered 29 Naxalites

छत्तीसगढ़ में BSF और Chhattisgarh Police ने 25-25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता समेत 29 नक्सलियों को मार गिराया गया | CG Police encountered 29 Naxalites
छत्तीसगढ़ में BSF और Chhattisgarh Police ने 25-25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता समेत 29 नक्सलियों को मार गिराया गया | CG Police encountered 29 Naxalites

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए नक्सली मुठभेड़ में 29 जवानों को ढेर किया गया है, सभी के शव बरामद कर लिया गया है। बस्तर आईजी पी सुदरराज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले नक्सली वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनपुट मिलने पर कार्रवाई की गई है। टॉप नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं, इन दोनों पर 25 लाख रुपए का इनाम था।


इस मुठभेड़ में मौके से 7 एके 47, 3 LMG और इसांस रायफल जैसे हथियार बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि 29 नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। इस कार्यवाही में इंस्पेक्टर समेत दो जवानों के भी घायल होने की खबर है। जिनको इलाज के अस्पताल भेजा जा चुका है। जवानों की इस कार्यवाही पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रशंसा की है। चुनाव होने से पहले कोई भी बडी घटना हो सकती थी। परन्तु जवानों द्वारा बहुत ही बेहतरीन कार्य करके नक्सवादियों के मन्सूबे पर पानी फेर दिया। 

Previous post

UPSC 2023 का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की 1 रैंक | UPSC 2023 result out, Aditya Srivastava tops UPSC Civil Services Exam 2023

Next post

ओडिशा के संबलपुर में पीर बाबा चौराहे पर एक मस्जिद के पास बदमाशों ने फेंका बम, 2 लोग घायल | A bomb thrown by unknowns near a mosque at Peer Baba intersection in Sambalpur, Odisha, 2 people injured.

Post Comment

You May Have Missed