Patna: पटना जंक्शन के पास पाल होटल में भीषण आग लगने 06 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल | 06 people died and more than 20 injured in massive fire in Pal Hotel near Patna Junction
पटना: पटना जंक्शन पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पाल होटल में गैस सिलिंडर से आग लगने से 6 लोगो की मौत हो गई। आग ऐसी कि कई किलोमीटर तक धुएँ का ग़ुबार दिखा। 2 घंटे के कड़ी मशक़्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। होटल के पास पुल पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया।
आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी समय लगा। आग इतनी तेज थी कि आग की लपटें दूसरी बिल्डिंगों तक पहुंच गई। अब तक 45 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। इसमें 4 लोग गंभीर झुलसे है इनमें एक महिला भी है। घायलों का इलाज PMCH में ही चल रहा है। पाल होटल के समीप लोग इक्ट्ठा हो गये। वहाँ पर यह भी डर था कि हवा से आग दूसरी इमारतों तक न पहुंच जाये।
आग की जानकारी अग्निशमन विभाग को सुबह 11 बजे लगी। अग्निशमन के DIG मृत्युंजय कुमार द्वारा बताया गया कि आग पर लगभग काबू पा लिया है। होटल के कमरों की लगातार तलाशी की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कोई इसमें रह तो नही गया है।
Post Comment