गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ लडने के लिये एक नया कदम उठाया है। आज इस बारे में उच्च स्तरीय मीटिंग रखी गई जिसमें सुरक्षा एजेंसियों को जीरो टेरर प्लान लागू करने के लिये निर्देश दिये। यह नीति कश्मीर में पहले से लागू की हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस बारे में कुछ दिन पहले एक मीटिंग रखी थी। दरअसल यह फैसला हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों को मध्य नजर रखते लिया गया।
बता दें कि सूत्रों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई एक उच्चस्तरीय बैठक में गृह मंत्री ने अधिकारियों से ये बातें कहीं।
आतंकवादियों ने हाल ही में 04 अलग-अलग जगह रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में आतंकी हमले किये। इन हमलों में नौ तीर्थयात्रियों समेत सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। व सात सुरक्षाकर्मी समेत कई अन्य घायल हो गए। हालांकि इस मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को भी मार गिराया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जैसा बरामद किया गया।