Loading Now

बिहार के 22 साल के हिमांशु ऑनलाइन खेलों में हार गये 96 लाख रुपए, पढिये पूरी खबर।

बिहार के 22 साल के हिमांशु ऑनलाइन खेलों में हार गये 96 लाख रुपए, पढिये पूरी खबर।

बिहार के रहने वाले 22 साल के हिमांशु मिश्रा ऑनलाइन खेलों में हार गये 96 लाख रुपए, पढिये पूरी खबर।

बिहारः– शालिनी कपूर ने ऑनलाइन खेलों में 96 लाख रुपए हारने वाले लड़के के साथ एक पॉडकास्ट किया। ये ख़बर सुनकर आप अंदर से हिल जाओगे आपने हमारे देश के लालची खिलाड़ियों को 1 रुपए से करोड़पति बनने वाली स्कीम बेचते देखा होगा। ये लड़का हिमांशु मिश्रा है जोकि बिहार का रहने वाला है। ये एक ऐसी ही स्कीम को देखकर ऑनलाइन गेम का एडिक्ट बन गया। पॉडकास्ट में लड़के ने बताया कि उसे ओनलाइन खेल की लत 49 रुपए में टीम बनाने वाले खेलों से लगी थी। जोकि बाद में बढती चली गई। उसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ खेलना शुरू किया। वह इसमें इतना अंदर जाता चला गया कि उसने बहुत से सट्टे वाले ऐप्स से खेलना शुरू कर दिया। इस लड़के ने बताया कि वह न तो कोई नशा करता है और न ही कोई बुरी आदत है। उसे ऑनलाइन सट्टे वाले गेम की ही लत थी।

इसके पिताजी ने इसकी एडमिशन फीस के लिए पैसे दिये थे। जिन्हें भी वह हार गया। इसके पिताजी ने इसे लैपटॉप ला कर दिया कि बेटा मेरा अच्छे से पढाई करेगा परन्तु ऑन लाइन गेम की लत ने इसका सब कुछ छीन लिया। ऐसा भी शायद हो सकता है कि इस लड़के की स्टोरी सुनकर ऑनलाइन गेम्स में पैसा लगाने वाले लोगों की आँखें खुल जाये। आज इस लड़के के ऊपर 96 लाख का कर्जा है ऑन लाइन गेमिंग के जाल में फसने वाला हिमांशु न पहला लड़का नही है। भारत के कुछ राज्य जैसे आंध्रप्रदेश, असम, सिक्किम नागालैंड और तमिलनाडु में ऑन लाइन सट्टे वाले गेमिंग ऐप्स पर पूर्णतः बैन है। ऐसे ही हर राज्य को क़दम उठाना चाहिए भले ही बड़े बड़े सेलिब्रेट को भीख मांग कर खानी पड़े। ऑनलाइन गेमिंग की लत और उसके खतरनाक प्रभावों को दर्शाती है। लड़का 49 रुपए से शुरू होकर बड़े सट्टे में खो गया, जिससे उसने अपने भविष्य के लिए महत्वपूर्ण पैसे गंवाए। यह दिखाता है कि कैसे एक साधारण शौक गंभीर समस्या बन सकता है। लोगों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि वे जिम्मेदारी से खेलें और अपने जीवन को सुरक्षित रखें।

Previous post

IAS Pooja Khedkar: प्रोबेशन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की जा सकती है नौकरी ? दिव्यांगता-ओबीसी का फर्जी प्रमाण पत्र का है आरोप | IAS Pooja Khedkar: Trainee IAS officer Pooja Khedkar can lost her job ? Due to allegation of fake certificate of disability-OBC.

Next post

क्या मशहूर Youtuber Gaurav Taneja ले रहे है अपनी पत्नी रितु से तलाक ? जानिये क्या है पूरा मामला ?

Post Comment

You May Have Missed