हरियाणा के मोस्टवांटेड गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खुरुमपुर हरियाणा पुलिस ने थाईलैंड से किया गिरफ्तार | Haryana’s most wanted gangster Rakesh alias Kala Khurumpur arrested by Haryana Police from Thailand.
हरियाणा एसटीएफ की हिसार यूनिट को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। हरियाणा के मोस्टवांटेड गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खुरुमपुर को हरियाणा पुलिस ने थाईलैंड से किया गिरफ्तार कर लिया है। राकेश उर्फ काला खुरुमपुर थाईलैंड के ही गिरोह चला रहा था। हरियाणा पुलिस बहुत समय से इसके पीछे लगी हुई थी। परंतु ये पुलिस की पहुंच से दूर था। हरियाणा एसटीएफ सोनीपत यूनिट द्वारा ढेर किए गए शार्प शूटरों को विदेश में बैठकर ही काला खुरुमपुर इनपुट दे रहा था।
दरअसल हरियाणा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राकेश थाईलैंड में छुप कर बैठा है और वहीं से गैंग चला रहा है। इसके बाद पुलिस ने प्लान बनाकर दबिश दे दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हरियाणा पुलिस विभिन्न मामलों में गहनता से जांच कर रही है।
Post Comment