Loading Now

सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ हवाई अड्डे पर CISF जवान ने मारा थप्पड | MP and Bollywood actress Kangana Ranaut slapped by CISF jawan at Chandigarh airport.

सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ हवाई अड्डे पर CISF जवान ने मारा थप्पड | MP and Bollywood actress Kangana Ranaut slapped by CISF jawan at Chandigarh airport.
सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ हवाई अड्डे पर CISF जवान ने मारा थप्पड | MP and Bollywood actress Kangana Ranaut slapped by CISF jawan at Chandigarh airport.

सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड मारने की खबर आ रही है। अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव मे कंगना हिमाचल की मण्डी सीट से चुनावी मैदान में उतरी और वो भारी मतों से विजयी हुई। उसके बाद वो दिल्ली होने जा रही एन.डी.ए की मीटिंग के लिए दिल्ली आ रही थी। जैसे ही चण्डीगढ हवाई अड्डे पर पहंची तो चैकिंग के दौरान सी.आई.एस.एफ सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड जड दिया। 


कुलविंदर कौर द्वारा बताया गया कि कंगना द्वारा किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं पर टिप्पणी की थी कि वो 100-100 रूपये लेकर वहां आंदोलन में बैठी थी। कुलविंदर कौर ने बताया कि उसमें मेरी मां भी बैठी थी। इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने कहा की मां की इज्जत के लिए ऐसी 1000 नौकरी कुर्बान है।


यह खबर सोसल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं कंगना के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे विक्रमादित्य सिंह ने इस मामले की निन्दा की है। सी.आई.एस.एफ सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।


किसान नेताओं ने कुलविंदर कौर का सर्मथन किया है। उनके द्वारा बताया गया कि वो अपनी ड्यूटी कर रही थी। उनको बस फंसाया जा रहा है। और यह भी बताया गया कि सुरक्षाकर्मी द्वारा फोन स्कैन करने के लिए कंगना को फोन ट्रे में रखने के लिये बोला तो कंगना से कहा कि आप एक सांसद ऐसे कैसे बात कर रहे हैं, मैं आपकी नाम प्लेट पढ रही हूं। आप सभी खालिस्तानी हैं। उसके बाद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें थप्पड मारा। 


वहीं गायक और कंपोजर विशाल ददलानी ने कहा कि अगर कुलविंदर कौर की नौकरी पर खतरा होता है तो उनकी नौकरी वो सुनिश्चित करेंगे। 


सुप्रीम कोर्ट में पूर्व अतिरिक्त एडवोकेट जनरल रहे एडवोकेट देवेंदर प्रताप सिंह ने इस केस की तमाम कानूनी मदद फ्री ऑफ कॉस्ट देने की घोषणा की है और उन्होंने यह भी कहा कि उनकी नौकरी को कोई खतरी नही है।

Previous post

अभिनेता सलमान खान पर हमले की साजिश नाकाम, लॉरेंस गैंग के लड़के कर रहे थे रेकी 04 गिरफ्तार, | Conspiracy to attack actor Salman Khan foiled, Lawrence gang boys were doing recce, 04 arrested

Next post

मुम्बई हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने 2 विदेशी महिलाओं के पास से 33 किलो सोना पकडा | Customs department seized 33 kg gold from 2 foreign women at Mumbai airport.

Post Comment

You May Have Missed