मुम्बई हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने 2 विदेशी महिलाओं के पास से 33 किलो सोना पकडा | Customs department seized 33 kg gold from 2 foreign women at Mumbai airport.
मुम्बईः कस्टम विभाग ने मुम्बई एयर पोर्ट पर आज अफ्रीका से आ रही 2 विदेशी महिलाओं के पास से 32.79 किलो सोना पर पकड लिया। जिसकी कीमत लगभग 19.15 करोड रूपये है। कस्टम विभाग को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि 02 महिलांए तस्करी में पकडी जा सकती हैं। जिसके बाद कस्टम विभाग ने अपनी चैकिंग गहराई से शुरू कर दी। दरअसल चैकिंग करने के बाद पाया कि महिलाओं द्वारा सोना अपने अंडरगारमेन्टस व बैगेज में छिपा कर रखा था।
पिछले दिनों के एक ऐसी ही तस्करी का मामला सामने आया था जिसमें केरल के कन्नूर से सुरभि खातून नाम की केबिन क्रू को सोने की तस्करी में पकडा था। वो अपने प्राईवेट पार्ट में 1 किलो सोना ला रही थी। जिसको एयर पोर्ट पर पकड लिया गया था।
Post Comment