बसपा सुप्रीमो, मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बनाया उत्तराधिकारी, समीक्षा बैठक में सर पर हाथ रखकर दिया आर्शिवाद | BSP Supremo, Mayawati made her nephew her successor, gave blessings in the review meeting
लखनऊ:- आज रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा लखनऊ में समीक्षा बैठक रखी गई। जिसमें मायावती के भतीेजे आकाश आनन्द समेत सभी प्रदेश प्रमुखों ने हिस्सा लिया। आकाश आनन्द ने मायावती के पैर छूए और मायावती ने उसके सर पर हाथ रखकर आर्शिवाद दिया। देखने से लगता है कि दोनों के मतभेद खत्म हो गये हैं। दरअसल यह समीक्षा बैठक हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार के चलते की गई जिसमें बसपा को खाता भी नही खुल पाया। वहीं बसपा का वोट प्रतिशत भी लगभग 19 प्रतिशत से घटकर 10 रह गया।
आकाश आनन्द को बनाया बसपा का उत्तराधिकारी:-
आज हुई समीक्षा बैठक में बसपा सुप्रीमो ने अपने भतीजे आकाश आनन्द को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। इसके साथ-साथ पार्टी का राष्टीय संयोजक भी बना दिया है। इससे पहले उन्हें पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया था। काफी समय से दोनों के विचार मेल नही खा पा रहे थे। परन्तु अब सभी विषयों से राजीनामा हो गया है। मायावती ने अपने भतीजे की पीठ थपथपा कर आर्शिवाद दिया।
इससे पहले पद से क्यों हटाया गया था।
आकाश आनन्द द्वारा अपने एक भाषण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आतंकवादी पार्टी कहकर संबोधित किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए मायावती ने उन्हें बसपा के सभी पदों से मुक्त कर दिया था। उनके इस भाषण के खिलाफ एक एफ. आई. आर भी दर्ज की गई थी। अब मायावती ने उन्हें फिर से रण में उतार दिया है। ऐसा लग रहा है जैसे 2027 के विधानसभा चुनाव के लिये उन्हें तैयार किया जा रहा है।
Post Comment