Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeटोप न्यूजबंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी टकराने से 15...

बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी टकराने से 15 की मौत 60 घायल | 15 killed, 60 injured after goods train collides with Kanchenjunga Express in New Jalpaiguri, Bengal

बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी टकराने से 15 की मौत 60 घायल | 15 killed, 60 injured after goods train collides with Kanchenjunga Express in New Jalpaiguri, Bengal


आज सुबह पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुडी में भयंकर रेल हादसा हो गया। यह हादसा तब हुआ जब कंचनजंगा एक्सप्रैस 13174 स्टेशन पर खडी थी तभी मालगाडी ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत व 60 से ज्यादा लोगों की घायल होने की खबर आ रही है जिसमें 02 लोको पायलट भी शामिल है। यह हादसा सिग्नल की खराबी की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि मालगाडी के लोकोपायलट ने सिग्नल क्रॉस किया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सप्रैस का एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ गया। 



बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी टकराने से 15 की मौत 60 घायल | 15 killed, 60 injured after goods train collides with Kanchenjunga Express in New Jalpaiguri, Bengal

घटना की खबर लगते की आर्मी और एन डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में लग गई। वही हादसे की खबर सुनते ही रेल मंत्री अश्वनी वैष्नव भी बाइक पर सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया।


रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्नव ने घटना में मृत लोगों को 10 लाख रूपये व गंभीर रूप से घायलों को 2.50 लाख रूपये व कम घायल लोगों को 50 हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मरने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से भी 2-2 लाख रूपये व गंभीर रूप से घायलों को 2.50 लाख रूपये व कम घायल लोगों को 50 हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। 


विपक्षी पार्टियों ने हुई घटना पर रेल मंत्री पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया है। और उनसे रेल मंत्री से इस्तीफा देने की मांग करने लगे हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 7वा बडा रेल हादसा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular