Loading Now

आइसक्रीम में मिली कटी हुई अंगुली का डी.एन.ए टेस्ट से मिस्ट्री हुई सोल्व, जानिए क्या है पूरा मामला | Mystery of severed human finger found in ice cream solved by DNA test, know what is the matter ?

आइसक्रीम में मिली कटी हुई अंगुली का डी.एन.ए टेस्ट से मिस्ट्री हुई सोल्व, जानिए क्या है पूरा मामला | Mystery of severed human finger found in ice cream solved by DNA test, know what is the matter ?

आइसक्रीम में मिली कटी हुई अंगुली का डी.एन.ए टेस्ट से मिस्ट्री हुई सोल्व, जानिए क्या है पूरा मामला | Mystery of severed human finger found in ice cream solved by DNA test, know what is the whole matter.




मुम्बईः- 12 जून को मुम्बई में रहने वाले एक एमबीबीएस डाक्टर ने ओनलाईन आइसक्रीम ओर्डर की थी। जिसमें किसी इंसान की कटी हुई अंगुली के साथ नाखून मिला। वो आधी आईसक्रीम तो खा चुके थे। जिसके बाद डॉक्टर द्वारा पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने कटी मिली अंगुली को फोरेंसिक लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया। जिसमें डी.एन.ए के बाद इसका पूरी तरह से खुलासा हो पाया।


किसकी थी अंगुलीः- दरअसल जिसकी कटी हुई अंगुली आईसकी्रम में मिली थी उसका नाम ओमकार पोटे है। पुणे में फॉर्च्यून कंपनी में ओमकार पोटे असिस्टेंट ऑपरेटर मैनेजर है। जिन्होंने कुछ समय पहले ही इस कंपनी में नौकरी जोयन की थी। हुआ यह था कि 11 मई को काम करते हुए उनकी अंगुली कट गई थी। जिसका इलाज करवाया गया परन्तु काफी देखने के बाद भी कटी हुई अंगुली का हिस्सा नही मिल पाया। वह कटी हुई आईसक्रीम में गिर गई जिससे वह पैक होकर ओनलाईन ओर्डर में आ गई। पुलिस ने कर्मचारी व कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Previous post

बसपा सुप्रीमो, मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बनाया उत्तराधिकारी, समीक्षा बैठक में सर पर हाथ रखकर दिया आर्शिवाद | BSP Supremo, Mayawati made her nephew her successor, gave blessings in the review meeting

Next post

हरियाणा के मोस्टवांटेड गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खुरुमपुर हरियाणा पुलिस ने थाईलैंड से किया गिरफ्तार | Haryana’s most wanted gangster Rakesh alias Kala Khurumpur arrested by Haryana Police from Thailand.

Post Comment

You May Have Missed