UPSC 2023 का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की 1 रैंक | UPSC 2023 result out, Aditya Srivastava tops UPSC Civil Services Exam 2023
आज भारतीय सिविल सर्विस 2023 का रिजल्ट जारी हो गया। इसमें कुल 1016 अभ्यार्थियों ने परीक्षा पास की। इस परीक्षा में लखनऊ आदित्य श्रीवास्तव ने 1 रैंक हासिल की। हालांकि वह आई पी एस हैं और हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने फिर से प्रयास किया और इस बार टॉप किया। टॉप 5 आने वाले 3 तो पहले से आई पी एस हैं।
रैंक 1 हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव,
रैंक 4 पी के सिद्धार्थ रामकुमार,
रैंक 5 रूहानी हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी में आई पी एस की ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं।
वहीं टॉप 10 सूची में 4 लडकियों ने बाजी मारी है।
रैंक 5 रुहानी,
रैंक 6 सृष्टि डबास,
रैंक 9 नौशीन,
रैंक 10 एश्वर्यम प्रजापति
अभी भी 127 पदों पर रिजल्ट जारी होना बाकी है।
Post Comment