RCB Vs LSG Live Update: RCB की तीसरी हार, लखनऊ ने RCB को 28 रन से हराया मयंक यादव 3 विकेट लेकर एक बार फिर चमके | RCB lost against Lucknow, Mayank Yadav & De Kock star performer
आईपीएल का 15 वां मैच RCB और Lucknow के बीच बेंगलुरु में खेला गया। जहां पर लखनऊ ने RCB को 28 रनों से हरा दिया। IPL 2024 में RCB की यह तीसरी हार है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरूआत अच्छी रही, अपने पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक और के.एल. राहुल ने पहले विकेट के लिये 56 रन जोडे। पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आये ग्लेन मैक्सवैल ने कप्तान राहुल को 20 के स्कोर पर चलता कर दिया। फिर बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पाडिकल भी कुछ खास नही कर सके वो भी 6 रन बनाकर आउट हो गये। फिर बल्लेबाजी करने आये मार्कस स्टोइनिस ने क्विंटन डी कॉक का अच्छा साथ दिया। स्टोइनिस छोटी पारी 15 गेंद में 24 रन पर आउट हो गये। क्विंटन डी कॉक ने भी 81 रन की अच्छी पारी खेली। फिर बल्लेबाजी करने आये निकोलस पूरन ने आतिशी पारी खेलना शुरु कर दिया। उनके 21 गेंदो में 40 रन की बदौलत लखनऊ का स्कोर 181 रन तक पहुंच पाया। RCB की तरफ ग्लेन मैक्सवैल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 सर्वाधिक विकेट प्राप्त किये।
Post Comment