Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeखेलRCB Vs LSG Live Update: RCB की तीसरी हार, लखनऊ ने RCB...

RCB Vs LSG Live Update: RCB की तीसरी हार, लखनऊ ने RCB को 28 रन से हराया मयंक यादव 3 विकेट लेकर एक बार फिर चमके | RCB lost against Lucknow, Mayank Yadav & De Kock star performer

RCB Vs LSG Live Update: RCB की लगातार तीसरी हार, लखनऊ ने RCB को 28 रन से हराया  मयंक यादव 3 विकेट लेकर एक बार फिर चमके | RCB lost against Lucknow, Mayank Yadav & De Kock



 

आईपीएल का 15 वां मैच RCB और Lucknow के बीच बेंगलुरु में खेला गया। जहां पर लखनऊ ने RCB को 28 रनों से हरा दिया। IPL 2024 में RCB की यह तीसरी हार है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरूआत अच्छी रही, अपने पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक और के.एल. राहुल ने पहले विकेट के लिये 56 रन जोडे। पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आये ग्लेन मैक्सवैल ने कप्तान राहुल को 20 के स्कोर पर चलता कर दिया। फिर बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पाडिकल भी कुछ खास नही कर सके वो भी 6 रन बनाकर आउट हो गये। फिर बल्लेबाजी करने आये मार्कस स्टोइनिस ने क्विंटन डी कॉक का अच्छा साथ दिया। स्टोइनिस छोटी पारी 15 गेंद में 24 रन पर आउट हो गये। क्विंटन डी कॉक ने भी 81 रन की अच्छी पारी खेली। फिर बल्लेबाजी करने आये निकोलस पूरन ने आतिशी पारी खेलना शुरु कर दिया। उनके 21 गेंदो में 40 रन की बदौलत लखनऊ का स्कोर 181 रन तक पहुंच पाया। RCB की तरफ ग्लेन मैक्सवैल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 सर्वाधिक विकेट प्राप्त किये।

 
 
लखनऊ के 181 रनों का पीछा करने उतरी चैन्नई की शुरूआत अच्छी नही रही। उन्होंने 40 रन पर अपना पहला विकेट विराट कोहली (22 रन) के रूप में शुरू में ही गवा दिया। उससे अगले ही ओवर में फाफ डू प्लेसिस भी 22 रन के स्कोर पर रन आउट हो गये। उसके बाद RCB के विकेटों की झडी लग गयी। एक के बाद एक विकेट गिरता ही चला गया। मयंक यादव ने एक बार फिर बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्होने अपने पेस से 3 विकेट लिये। बल्लेबाजी करने आये महिपाल लोमरोर ने कुछ हद तक RCB की पारी को सम्भाला। उन्होने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदो में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 रन बनाये। एक समय तो लग रहा था कि मैच RCB की पकश में आ जायगा। लेकिन तभी नवीन उल हक़ ने दिनेश कार्तिक को स्लोअर बाउंसर पर कीपर के हाथों कैच आउट करा दिया।तभी मैच RCB से दूर चला गया। अगले ही ओवर में महिपाल लोमरोर को यश ठाकुर ने आउट कर दिया। अच्छी बल्लेबाजी की परंतु वो मैच नही जिता पाये। लखनऊ की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए मयंक यादव ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
 
 
मयंक यादव को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ दा मैच चुना गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular