Loading Now

MI Vs RR LIVE Score Update: ट्रेंट बोल्ट व चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते राजस्थान ने मुबंई को 125 रन पर रोका | RR stops MI at 125 runs, Rohit Sharma, Hardik Pandya, Chahal, Trent Boult

MI Vs RR LIVE Score Update: ट्रेंट बोल्ट व चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते राजस्थान ने मुबंई को 125 रन पर रोका | RR stops MI at 125 runs, Rohit Sharma, Hardik Pandya, Chahal, Trent Boult
MI Vs RR LIVE Score Update: ट्रेंट बोल्ट व चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते राजस्थान ने मुबंई को 125 रन पर रोका | RR stopped MI at 125 runs, Rohit Sharma, Hardik Pandya, Chahal, Trent Boult

 

आज IPL का 14वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स व मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने आयी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर एम आई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और नमन धीर को 0 पर आउट कर दिया। मुंबई की पारी 2 विकेट गिरते ही लडखडा गई। उसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस भी बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट का ही शिकार बने। उससे अगले ही ओवर में इशान किशन भी नान्द्र बर्गर की गेंद पर आउट हो गये। 

 

फिर बल्लेबाजी करने आये कप्तान हार्दिक पांडया ने तिलक वर्मा के साथ पारी को संभाला। मुंबई की पारी संभली ही थी इतने ही यजुवेन्द्र चहल की गेंद पर बडा शॉट खेलने के प्रयास में कप्तान हार्दिक पांडया भी 21 गेंदो में 34 रन बनाकर आउट हो गये। फिर बल्लेबाजी करने आये पियूष चावला आवेश खान ने सिमरन हेटमायर के हाथों कैच आउट करा दिया। उसके बाद मुंबई की पारी बिखरती चली गई। तिलक वर्मा जोकि अच्छा खेल रहे थे उनको भी चहल ने अपने जाल में फंसा लिया। 

 

तिलक वर्मा भी 29 गेंदो में 32 रन बनाकर आउट हो गये। मुंबई की टीम किसी तरह 20 ओवर खेलकर 125 रन ही बना पाई। राजस्थान के गेंदबाजो ने अच्छी गेंदबाजी की। राजस्थान के बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं यजुवेन्द्र चहल ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 विकेट लिए। अब राजस्थान को जीत के लिए 126 रन बनाने हैं। देखते हैं राजस्थान रॉयल्स कितनी जल्दी इस मैच को खत्म कर पाती है। 

Previous post

CSK Vs DC Live Update: दिल्ली के सामने ढेर हुई चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली ने 20 रनों से हराया | Delhi win against Chennai Super Kings, Rishab Pant, MS Dhoni Thala

Next post

सभी ईवीएम वोटों का वीवीपैट से मिलान करने बारे सुप्रीम कोर्ट ने दिया इलेक्शन कमिशन को नोटिस, विपक्ष के लिए बडी जीत। Supreme Court has issued notice to Election Commission to tally 100% VVPAT with EVMs and also asked to put all the slips in separate ballot box and count it.

Post Comment

You May Have Missed