Loading Now

MI vs RCB live update: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया। जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव रहे मैच के हीरो। MI defeat RCB by 7 wickets, Jasprit Bumrah, Ishan Kishan and Surya Kumar Yadav played outstanding today

MI vs RCB live update: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया। जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव रहे मैच के हीरो। MI defeat RCB by 7 wickets, Jasprit Bumrah, Ishan Kishan and Surya Kumar Yadav played outstanding today
MI vs RCB live update: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया। जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव रहे मैच के हीरो। MI defeat RCB by 7 wickets, Jasprit Bumrah, Ishan Kishan and Surya Kumar Yadav played outstanding today
आईपीएल का 25वे  मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर की शुरूआत बहुत अच्छी नही रही। आरसीबी ने अपना पहला विकेट 14 रन पर विराट कोहली के रुप मे खो दिया। जसप्रीत बुमराह ने मुम्बई को पहली सफलता दिलाई। उसके बाद आई.पी.एल 2024 में पहली बार खेल रहे विल जैक्स बल्लेबाजी करने उतरे वो भी ज्यादा कुछ खास नही कर सके। आकाश मधवाल ने उन्हे 8 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। उसके बाद रजत पाटीदार क्रीज पर उतरे उन्होने कप्तान डू प्लेसिस के साथ मिलकर आर.सी.बी. की पारी को सम्भाला और तीसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की। रजत पाटीदार ने 26 गेंदो में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाये। उसके बाद कप्तान डू प्लेसिस 61 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। फिर बल्लेबाजी करने आये दिनेश कार्तिक ने धुआंधार पारी खेलते हुए 23 गेंदो में 53 रन बना डाले जिसकी बदौलत आर.सी.बी. 196 रन तक पहुंच पाई। मुम्बई की तरफ से जसप्रीत बुमराह से शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में कुल 21 रन देकर 5 विकेट झटके। 
 
 
 
RCB के 196 रनों का पीछा करने उतरी मुम्बई की शुरूआत बहुत अच्छी रही। ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिये 101 रन जोडे। ईशान किशन ने शानदार पारी खेलते हुए 34 गेंदो मे 7 चौको व 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाये। उनके आउट होने तक मुम्बई अच्छी स्थिति में पहुंच गई थी। उसके बाद रोहित शर्मा भी 38 के स्कोर पर विल जैक्स की गेंद पर आउट हो गये। फिर बल्लेबाजी करने आये सुर्या कुमार यादव ने विस्फ़ोटक पारी खेलते हुए 19 गेंदो में 5 चौको व 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाये। उनके आउट होने पर कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने मैच आसानी से जिता दिया। मुम्बई ने यह मैच 27 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया। मुम्बई की यह लगातार दूसरी जीत है। 
 
 
 
जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी (4 ओवर में कुल 21 रन 5 विकेट‌‌) के लिये मैन ऑफ दा मैच चुना गया।
Previous post

हरियाणा के महेंद्रगढ में बड़ा सड़क हादसा स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत और 15 बच्चे घायल | School bus overturned in Mahendragarh, Haryana, 6 children died and 15 children injured in

Next post

IRAN Vs Israel: क्या विश्व युद्ध शुरू होने जा रहा है ? ईरान कर सकता है अगले 24 घंटो में इजरायल पर हमला। Is world war started ? Iran to attack Israel in the next 48 hours

Post Comment

You May Have Missed