Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeखेलDC vs LSG live match update: कौन हैं Jake Fraser-McGurk ? डेब्यु...

DC vs LSG live match update: कौन हैं Jake Fraser-McGurk ? डेब्यु मैच मे जड दिया अर्धशतक, दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया। Who is Jake Fraser-McGurk, made half century in his debut match. DC defeated LSG by 6 wickets,





कौन है Jake Fraser-McGurk ?

जैक फ्रेजर-मैगर्क 21 वर्ष के ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैं। ये अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्रसिदध हैं। इन्होने मार्श कप में कुल 29 गेंदों पर शतक बनाया था। जोकि एक वर्ल्ड रिकोर्ड है। इन्होने अपनी पारी में 13 छक्के जड़े थे।


DC vs LSG live match update:-


आईपीएल का 26वे मैच में दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरूआत बहुत अच्छी नही रही। लखनऊ ने अपना पहला विकेट 28 रन पर क्विंटन डी कॉक के रुप मे खो दिया। खलील अहमद ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। फिर फोर्म से जूझ रहे देवदत्त पाडिकल बल्लेबाजी करने उतरे वो भी ज्यादा कुछ खास नही कर सके।खलील अहमद ने ही उन्हे 3 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। के. एल. राहुल इस बीच अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे परंतु विकेट भी साथ साथ गिर रहे थे। इसके बाद गेंदबाजी करने आये कुलदीप यादव ने अपनी गुगली पर फसा कर लगातार 2 गेंदों पर मार्कस स्टोयनिस और निकोलस पूरन को चलता कर दिया। उसके बाद कप्तान राहुल और दीपक हुडा भी आउट हो गये। फिर क्रीज पर उतरे आयुष बदोनी ने अरशद खान के साथ मिलकर लखनऊ की पारी को सम्भाला और 73 रन की साझेदारी करते हुए लखनऊ का स्कोर 167 तक पहुचा दिया। आयुष बदोनी ने 35 गेंदो में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 3,  खलील अहमद ने 2, इशांत शर्मा और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिये।



लखनऊ के 167 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत अच्छी नही रही। यश ठाकुर डेविड वार्नर को 8 के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट करा दिया। उसके बाद अच्छे खेल रहे पृथ्वी शॉ भी 22 गेंदो में 32 रन बनाकर आउट हो गये। फिर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रिषभ पंथ और डेब्यू कर रहे जैक फ्रेजर-मैगर्क ने दिल्ली की पारी को सम्भाला। जैक फ्रेजर-मैगर्क ने शानदार पारी खेलते हुए 35 गेंदो मे 2 चौको व 5 छक्कों की मदद से 55 रन बनाये। उनके आउट होने तक दिल्ली अच्छी स्थिति में पहुंच गई थी। उसके बाद कप्तान रिषभ पंथ भी 24 गेंदो मे 4 चौको व 2 छक्कों की मदद से 41 रन बना कर रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टम्प आउट हो गये। फिर बल्लेबाजी करने आये ट्रिस्टन स्टब्स और शाई होप ने मैच आसानी से जिता दिया। दिल्ली ने यह मैच 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया। दिल्ली की यह इस सीजन केवल दूसरी जीत है। 
कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी (4 ओवर में कुल 20 रन 3 विकेट‌‌) के लिये मैन ऑफ दा मैच चुना गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular