Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeटोप न्यूजहरियाणा के महेंद्रगढ में बड़ा सड़क हादसा स्कूल बस पलटने से 6...

हरियाणा के महेंद्रगढ में बड़ा सड़क हादसा स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत और 15 बच्चे घायल | School bus overturned in Mahendragarh, Haryana, 6 children died and 15 children injured in

हरियाणा के महेंद्रगढ में बड़ा सड़क हादसा स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत 15 बच्चे घायल | School bus overturned in Mahendragarh, Haryana, 6 children died and 15 children injured



आज हरियाणा के महेंद्रगढ़ में GLPS स्कूल की छात्रों से भरी बस नशे में धुत स्कूल बस ड्राइवर की गलती से पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसमें बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई है और 15 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ को हिला देने वाला स्कूल बस हादसा हमारे दिलों में एक गहरा जख्म छोड़ गया है। हादसे में कितने ही घरों के चिराग़ बुझ गए। पुलिस थाना कनीना ने कार्यवाही करते हुए स्कूल बस हादसे का मुकदमा दर्ज स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ती राव गिरफ्तार कर लिया है।




सवाल ये है कि छुट्टी होने के बावजूद स्कूल कैसे खुले थे ? हरियाणा प्रदेश में 90% स्कूल आज खुले हुए थे, Pvt. स्कूल अपनी मनमर्जी से चलते हैं। सभी निजी स्कूलों के यही हालात हैं। आज इस दुर्घटना के कारण ये सामने आगया थोड़े दिन बाद सरकार फिर भूल जायेगी। हो सकता है कि इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा स्कूली बसों पर ताबड़तोड़ कारवाई हो, किसी का चालान, कोई बस इंपाउंड, फिर धीरे धीरे सब कुछ सामान्य और फिर रूटीन से वही पुराना नियम, वही स्कूल और वही बसे।


ड्राइवर सुबह सुबह शराब के नशे में बताया। लेकिन क्या इस मामले में स्कूल की कोई ज़िम्मेदारी नहीं, कौन बस चला के जा रहा है उसे चेक करना ज़रूरी नहीं? स्कूल पर कार्यवाही होनी चाहिये ताकि सबको सीख मिले। निजी स्कूलों की गुंडागर्दी इस कदर हावी है कि आज सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूलों की छुट्टी नहीं की गई।प्रशासन मूकदर्शक बना देखता रहता है क्यों ? आज, जबकि सरकारी छुट्टी थी फिर भी सारे स्कूल खुले थे। पर हादसे की खबर फैलते ही स्कूलों ने आनन फ़ानन बीच में ही छुट्टी कर दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular