Loading Now

सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव की माफी को कठोरता से खारिज कर अदालत की अवमानना ​​का मामला दायर करने का आदेश दिया | Supreme Court harshly rejected the apology of Bala Ramdev and ordered a contempt of court case to be filed

सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव की माफी को कठोरता से खारिज कर अदालत की अवमानना ​​का मामला दायर करने का आदेश दिया | Supreme Court harshly rejected the apology of Bala Ramdev and ordered a contempt of court case to be filed





सुप्रीम कोर्ट में पतंजली कंपनी द्वारा भ्रामक विज्ञापन मामले में सुनवाई की गई। जिसमें बाबा रामदेव व आचार्य बाकृष्ण भी उपस्थित हुए। न्यायमूर्ति द्वारा दोनों का हलफनामा मांगा गया जिसके जबाव में बाबा रामदेव ने मांफी। लेकिन न्यायमूर्ति को कठोरता से नामंजूर कर दिया गया। 


क्या है मामलाः-


दरअसल आई एम ए द्वारा याचिका दायर की गई जिसमें बताया गया कि पतंजली कंपनी द्वारा भ्रामक विज्ञापन करके ऐलोपेथी की उपेक्षा की गई है। नवम्बर महीने में सुप्रीम कोर्ट भ्रामक विज्ञापन न करने बारे आदेश किये थे। परन्तु पतंजली द्वारा कोर्ट की अवहेलना की गई। इस बारे सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव के साथ-साथ केन्द्र सरकार को भी फटकार लगाई क्योंकि केन्द्र सरकार के सामने यह सब कुछ हो रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपनी भ्रामक गतिविधियों में पतंजलि के साथ मिली हुई है!


न्यायमूर्तियों ने कहा कि रामदेव और बालाकृष्णन ने 140 करोड़ भारतीयों के स्वास्थ्य के खिलाफ आपराधिक साजिश की है। पतंजलि ने दावा किया था कि कोरोनिल और स्वसारी से कोरोना का इलाज किया जा सकता है. जिस पर आयुष विभाग द्वारा कंपनी को फटकार भी लगाई थी।


सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दायर करने का आदेश दिया है। इस मामले में आगामी तारीख 10 अप्रैल तय की गई है। 


Previous post

सभी ईवीएम वोटों का वीवीपैट से मिलान करने बारे सुप्रीम कोर्ट ने दिया इलेक्शन कमिशन को नोटिस, विपक्ष के लिए बडी जीत। Supreme Court has issued notice to Election Commission to tally 100% VVPAT with EVMs and also asked to put all the slips in separate ballot box and count it.

Next post

Sanjay Singh: आप नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 6 महीने बाद जेल से बाहर, यहाँ से लडेंगे चुनाव | Sanjay Singh has been granted bail after 6 months, Sanjay Singh Will contest Lok Sabha elections from Jaunpur, UP

Post Comment

You May Have Missed