तमिलनाडु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ऐतिहासिक जनसभा को सम्भोधित किया। कोयंबटूर में राहुल गांधी और एमके स्टालिन की ऐतिहासिक रैली में भीड़ की सुनामी देखने को मिली। रैली में 5 लाख से ज़्यादा लोग शामिल हुए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि INDIA गठबंधन को तमिलनाडु की जनता से अद्भुत और अपार समर्थन मिला है। इस महा जनसैलाब को देखकर भाजपा की नींदे पक्का उड़ने वाली हैं।
अब विपक्ष एकजुट है इसलिए एनडीए सरकार को हार का डर दिख रहा है। बता दें कि 2019 में एनडीए (भाजपा) को 37% ही वोट मिला और विपक्ष को 63% वोट मिले। स्टालिन और राहुल गांधी की इस रैली में जनसैलाब को देखकर कही ना कही भाजपा की आंखो से नीद गायब होने वाली है। और दूसरी तरफ मीडिया से भी ये खबर गायब रही। इस रैली से INDIA गठबंधन को उम्मीद है कि वो साउथ में अच्छी सीटें निकालेंगे।
Pic: Social Media
राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु ने हमें पेरियार, अन्नादुरई, कामराज और कलैग्नार जैसे महान दिमाग दिए हैं। इसने भारत और दुनिया भर में सामाजिक न्याय की लड़ाई को प्रेरित किया है। राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं किसी अन्य राजनेता को भाई नहीं कहता, मैं उन्हें भाई कहता हूं। एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु मेरे भाई राहुल गांधी को भारत के प्रधान मंत्री के रूप में देखना चाहता है।मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि डीएमके कांग्रेस के साथ खड़ी रहेगी और हमारे राज्य से 40/40 सीटें देगी।