नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है, इस सीट से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। जैसा कि मनोज तिवारी लगातार दो बार इसी सीट से सांसद रह चुके हैं और उन्हें लगातार तीसरी बार भी BJP ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बार मनोज तिवारी के सामने कन्हैया कुमार आ गए हैं, अब इस सीट पर मुकावला देखने लायक होगा।
कन्हैया कुमार NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी भी है और काफी लंबे समय से कन्हैया कुमार दिल्ली में लोगों से मिल रहे हैं। विपक्ष के समर्थकों का कहना है कि मनोज तिवारी जो कई बार चैनल पर अपना मजाक बनवा चुके है ठीक से बोल नही पाते, सांसद के तौर पर किये गए 5 काम नही गिनवा सकते। वही कन्हैया कुमार जो पढ़ा लिखा है युवा है और शानदार वक्ता है।
इसका निर्णय तो दिल्ली की जनता द्वारा किया जाना है कि इन दोनो में से कौन अच्छा नेता है।