रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की महिला टीम ने WPL की ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की महिला टीम ने WPL की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। रविवार को हुए दिल्ली (DC-W) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB-W) के मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में कुल 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। दिल्ली की ओर से शैफाली वर्मा ने सबसे अधिक 27 गेंदो में 44 रन व एम. लैनिंग ने 23 गेंदो में 23 रन बनाये।
वहीं ने 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। की ओर से ई. पेरी ने सर्वाधिक 37 गेदों में 35 रन, सोफी डिवाइन ने 32 व स्मृति मन्धाना ने 39 गेंदो में 31 रन बनाये। सोफी मोलिनक्स को प्लेयर ओफ दा मैच का अवार्ड दिया गया और प्लेयर ओफ दा सीरीज दीप्ती शर्मा को दिया गया।
श्रेयंका पाटिल ने कुल 13 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया और ई. पेरी ने सर्वाधिक 347 रन बनाकर ओरेंज कैप पर कब्जा किया।
महिला RCB ने खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है। मैच खतम होते ही विराट कोहली ने स्मृति मन्धाना से बात करके खिताब जीतने की बधाई दी। बता दें की RCB पुरुष टीम अभी तक IPL का खिताब नही जीत पाई है। इस बार होने वाले IPL 2024 में RCB पुरुष टीम से फेंस की बहुत उम्मीदें हैं।