IPL में होम ग्राउंड में चल रहे जीत के विजयरथ को केकेआर ने रोका, आरसीबी को उनके होम ग्राउंड पर 6 विकेट से हराया | RCB V/s KKR Live match update, Sunil Narayan, Virat Kohli
आज आईपीएल का 10वां मैच आरसीबी और कोलकाता के बीच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जहां पर कोलकाता ने आर.सी.बी को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की शुरूआत अच्छी नही रही, अपना पहला विकेट फाफ डू प्लेसिस के रूप में मात्र 17 रन के स्कोर पर खो दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये क्रिस ग्रीन ने विराट कोहली के साथ RCB की पारी को संभाला और 67 रन की साझेदारी की। क्रिस ग्रीन 21 गेेदो में 33 रन बनाकर रसेल का शिकार बने। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये ग्लेन मैक्सवेल भी अपने 2 जीवनदान का ज्यादा फायदा नही उठा सके, वो भी 19 गेंदो में 28 रना बनाकर सुनील नारायण का शिकार बने। RCB की ओर से विराट कोहली ने 59 गेंदो में 4 चौको व 4 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। RCB ने कोलकाता के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा। कोलकाता की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी अनुकुल रॉय ने की जिन्होंने 2 ओवर में कुल 6 रन दिये हालांकि उन्हें कोई विकेट प्राप्त नही हुआ।
RCB के 183 रनों का पीछा करने उतरी KKR की शुरूआत बहुत अच्छी रही। पावरप्ले में सुनील नारायण और फिलिप सॉल्ट ने मिलकर 85 रन ठोक डाले। आई पी एल के इतिहास में पावर प्ले का दूसरा सर्वाधिक रन रिकॉर्ड बना। 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आये मयंक डागर ने सुनील नारायण को क्लीन बोल्ड कर दिया। सुनील नारायण 22 गेंदो में 2 चौक व 5 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर KKR के लिए अपना काम कर चुके थे। इससे अगले ओवर में ही फिलिप सॉल्ट भी 30 रन के स्कोर पर विजय कुमार वैशाख का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये वेंकेटेस अययर ने पारी को संभाला और अपने आउट होने तक केकेआर को जीत की दहलीज पर लाकर छोड दिया। वेंकेटेस अय्यर और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 75 रनों की साझेदारी की। वेंकेटेस अय्यर ने 30 गेंदो में 3 चौके व 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। और इसके बाद रिंकु सिंह व श्रेयस अय्यर ने केकेआर को 7 विकेट से मैच जिता दिया। गौतम गंभीर RCB के खिलाफ मिली इस जीत से बेहद खुश नजर आ रहे थे।
मैन ऑफ दा मैच सुनील नारायण को दिया गया जिन्होंने 47 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट भी लिया।
Post Comment