Loading Now

GT V/s MI: हार्दिक पांडया की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हारी | GT V/s MI Live Score and Summary

GT V/s MI: हार्दिक पांडया की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के हारी | GT V/s MI Live Score and Summary

आज आईपील के पांचवे रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हरा दिया। आईपील में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांडया व गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 168 रन बनाए। जिसमें साईं सुदर्शन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। मुंबई टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 04 ओवर में किफायती 14 रन देकर 3 विकेट झटके।

मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस के स्कोर का पीछा करने उतरी जिसमें शुरूआत अच्छी नही रही, मुंबई ने अपना पहला ही विकेट 0 के स्कोर पर ईशान किसन के रूप में खो दिया। उसके बाद नमन धीर क्रीज पर उतरे उन्होंने 10 बॉल में 20 रन बनाकर अपना विकेट अजमतुल्ला के हाथो गंवा दिया। उसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने टीम को संभाला। उसके बाद मुंबई का स्कोर 130 रन हो जाने के बाद  रोहित शर्मा ने साई किशोर द्वारा आउट कर दिये गये। उन्होंने अपनी पारी में 29 गेदों में 7 चौके व 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस भी 38 गेदों में 2 चौके व 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हो गये। इनके विकेट गिरने उपरांत विकेटों की झडी लग गई। 

मुंबई को जीत के लिए आखिरी में 19 रन रन बनाने थे। 20 वें ओवर पहली बॉल पर हार्दिक ने छक्का व दूसरी बॉल पर चौका लगाकर मैच को थोडा सा मुंबई की तरफ खींचा। लेकिन उमेश यादव ने तीसरी गेंद पर हार्दिक पांडया को राहुल तेवतिया के हाथो कैच आउट करा दिया और उससे अगली ही गेंद पर पियूष चावला को राशिद खान के हाथों कैच आउट करा दिया। 5 वीं गेंद व आखिरी विकेट के लिए बल्लेबाजी करने उतरे जसप्रीत बुमराह बडा हिट नही लगा सके 1 रन लिया। आखिरी गेंद पर भी शमस मुलानी एक ही रन पाये। जिससे गुजरात 6 रनों से यह मैच जीत गया।

प्लेयर ऑफ दा मैच साई सुदर्शन को दिया गया जिन्होंने अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक 45 रन बनाए।

Previous post

Sonam Wangchuk: 19 दिन के भूख हडताल के बाद भी दिल्ली नही पहुँची सोनम वांगचुक की आवाज, जानिये कौन हैं सोनम वांगचुक और उनकी सरकार से क्या मांगे हैं | Why Sonam Wangchuk Protesting in Ladakh

Next post

अमेरीका के बाल्टीमोर में जहाज के टकराने से टूटा पुल, कई गाडियॉं पानी में गिरी, देखें पूरी रिपोर्ट | Bridge Collapsed in Baltimore America

Post Comment

You May Have Missed