Loading Now

Glenn Maxwell RCB कैम्प मे शामिल होने के लिये आज बैंगलोर पहुंचे और ये कहा।

Glenn Maxwell RCB कैम्प मे शामिल होने के लिये आज बैंगलोर पहुंचे और ये कहा।

Glenn Maxwell RCB कैम्प मे शामिल होने के लिये आज बैंगलोर पहुंचे और ये कहा।

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑल रांउडर ग्लेन मैक्सवेल रोयल चैलेंजर बैंगलोर के कैम्प में शामिल होने के लिए आज भारत पहुंचे। ग्लेन मैक्सवेल पिछले वर्ष भी आर.सी.बी की तरफ से खेले थे। 2023 आई.सी.सी वर्ल्ड कप के आस्टेलिया बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले में ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए 128 गेदों में 21 चौके व 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रन बनाकर अफगानिस्तान के पक्ष से मैच निकालकर अपनी टीम को विजयी बनाया था। बता दें कि RCB ने ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड की बडी राशि के साथ खरीदकर बरकरार रखा है। उनके द्वारा बताया गया कि वो आई.पी.एल तब तक खेलेंगे जब तक की उनके पैरो चलना बंद न कर दें। यह भारत का प्यार ही है जिससे उनको इतना लगाव है। IPL 22 मार्च 2024 से शुरू होने जा रहे हैं जिसमें पहला मैच ही चैन्नई सुपर किंग्स बनाम रोयल चैलेंजर बैंगलोर का होना है। IPL का पहला मैच ही काफी रोमांचक होने वाला है। हालांकि पहले मैच में उनका खेलना अभी तय नही है और जॉश हेजलवुड शुरू के मैचों में खेलते हुए नजर नही आयेंगे। 

Previous post

नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, पियूष गोयल, अनुराग ठाकुर का नाम भाजपा की दूसरी सूची में जारी, यहाँ से लडेंगे चुनाव देखें।

Next post

राजस्थान के अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर, 04 कोच पटरी से उतरे, Train Accident in Ajmer

Post Comment

You May Have Missed