हेनरिक कलासीन की धुआंधार पारी नही आई काम, हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड करके KKR को जिताया हारा हुआ मैच | KKR V/s SRH live match update, Andre Russel & Henrich Klaasen
आज आईपील के तीसरे रोमांचक मुकाबले में कोलकाता के हैदराबाद को 4 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 208 रन बनाए। जिसमें आंद्रे रसल ने ताबड-तोड पारी खेलते हुए 25 बॉल में 3 चौके व 7 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। हैदराबाद के गेंदबाज टी. नटराजन ने 04 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिये।
हैदराबाद विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी जिसमें उन्होंने पहले विकेट के लिए 60 रन जोडे। आई पी एल में सबसे मंहगे बिके मिचेल स्टार्क ने 04 ओवर में 53 रन दिये। हैदराबाद की तरफ से तूफानी पारी खेलते हुए हेनरी कलासीन ने 29 गेदों में 8 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। हेनरिक कलासीन की यह पारी काम नही आई।
हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी में 13 रन रन बनाने थे। पहली बॉल पर कलासीन ने छक्का लगाकर मैच को लगभग हैदराबाद के पक्ष में डाल दिया था लेकिन तभी हर्षित राना ने पहले शाहाबाद अहमद व हेनरी कलासीन का विकेट लेकर मैच को कोलकाता की तरफ खींच लिया। हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी बॉल पर 5 रन चाहिए थे। लेकिन बल्लेबाजी करने उतरे पैट कमिंस आखिरी बॉल मिस कर गये और कोलकाता 4 रनों से यह मैच जीत गया।
प्लेयर ऑफ दा मैच आन्द्रे रसल को दिया गया। उन्होंने 64 रन बनाने के साथ-साथ 02 महत्वपूर्ण विकेट भी लिये।
Post Comment