सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले डीएमके नेता को पड़ा भारी, कोर्ट में पेषी 1 अप्रैल 2024 को तयः, Udhayanidhi Stalin News
सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले डीएमके नेता की कोर्ट में पेषी 1 अप्रैल 2024 को तयः-
सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने पर डी. एम. के. (द्रविड मुनेत्र कडगम (शाब्दिक अर्थ – द्रविड प्रगती संघ) जिसे द्रमुक नाम से भी जाना जाता है, तमिलनाडु की एक प्रमुख राजनीजिक पार्टाी है) नेता उदयनिधि स्टालिन को मंहगा पड गया है। स्टालिन के खिलाप आरा (बिहार) में आईपीसी की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। आरा के सीजेएम भोजपुर की अदालत ने समातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ 1 अप्रैल 2024 को पेशी तय कर दी है। 1 अप्रैल 2024 को कोर्ट का फसला क्या आता है ये तो उसी दिन तय होगा।
Post Comment