Loading Now

राजस्थान के अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर, 04 कोच पटरी से उतरे, Train Accident in Ajmer

राजस्थान के अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर, 04 कोच पटरी से उतरे।

राजस्थान के अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर, 04 कोच पटरी से उतरे, Train Accident in Ajmer

Photo: PTI

साबरमती एक्सप्रेस, गाडी नम्बर 12548 गुजरात से आगरा जाती है। रविवार रात 01 बजे साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस राजस्थान के अजमेर में मालगाडी से टकराकर पटरी से उतर गई। जिससे 04 जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते 06 ट्रैने रद्द कर दी गई और 01 ट्रैन का रूट बदल दिया गया। वहीं दुर्घटना की खबर लगते ही बचाव टीम ने मौके पर पहुंची। 



इस हादसे में अभी किसी की हताहत होने की खबर नही आई है। रेल प्रशासन द्वारा हेल्प लाईन न0 0145-2429642 जारी किया है।पिछले कुछ समय से रेल हादसे बहुत देखने को मिल रहे हैं। अभी भी पूर्ण रूप से घटना की वजह का पता नही लग पाया है।

Post Comment

You May Have Missed