Loading Now

मशहूर साउथ एक्टर डैनियल बालाजी की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत | Famous Tamil Actor Daniel Balaji dies due to Heart Attack at age of 48.

मशहूर साउथ एक्टर डैनियल बालाजी की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत | Famous Tamil Actor Daniel Balaji dies due to Heart Attack at age of 48.



डैनियल बालाजी साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर थे। जो अब इस दुनिया से अलविदा कह चुके है।

डैनियल बालाजी अभी सिरफ 48 वर्ष के थे जो साउथ की फिल्मों धुम मचा रहे थे। छाती में दर्द होने की बजह से उनको चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया, अस्पताल वालों ने पुरी कोशिश की लेकिन उनकी जान को नहीं बचा सकें। आज उनका अंतिम संस्कार होगा। खबर की माने तो बताया जा रहा है डेलियन के पार्थिक शरीर को उनके पुरसाईवलकम स्थित आवास पर दफनाया जाएगा।

उनका असल में नाम टी.सी. बालाजी था। फिल्मों की दुनिया ने उनको डैनियल बालाजी का नाम दिया। मौत के बाद पुरी फिल्मी दुनिया में शोक की लहर दौड गई है। डैनियल बालाजी ने अधिकतर विलेन का रोल किया था। उन्होने Vettaiyaadu Vilaiyaadu, Bairavaa, Vada Chennai, Gharshana, Polladhavan, Maayavan, Kaakha Kaakha, Gangs of Madras, Bangalore Underworld, Muthirai, Thimiru Pudichavan, Ariyavan जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।


उनके एकदम ऐसे चले जाने से उनके फैंस की आंखे नम है। सोसल मीडिया पर उनके फैंस द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है। 

Previous post

IPL में होम ग्राउंड में चल रहे जीत के विजयरथ को केकेआर ने रोका, आरसीबी को उनके होम ग्राउंड पर 6 विकेट से हराया | RCB V/s KKR Live match update, Sunil Narayan, Virat Kohli

Next post

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में 23 पाकिस्तानियों को सोमाली समुद्री डाकुओं से बचाया | Indian Navy rescued 23 Pakistanis from Somali Pirates hijacked fishing Vessel

Post Comment

You May Have Missed