जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस के खिलाफ केन्द्र सरकार की कार्यवाही बढती जा रही है। पहले कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज किये गये थे। उसके बाद अब आई. टी. ने कांग्रेस को 18000 करोड का टैक्स नोटिस थमा दिया है। इन कार्यवाही से कांग्रेस को कहीं न कहीं दिक्कतों का सामना करना पड रहा होगा।
वहीं कांग्रेस समर्थकों द्वारा बताया गया कि यह लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। पहले अरविंद केजरीवाल को चुनाव से पहले गिरफतार किया गया और अब ये टैक्स नोटिस दिया गया है। उनके द्वारा यह भी सवाल उठाया गया कि इलैक्टोरल बॉन्ड मामले में तो आई.टी. विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है और उल्टा कांग्रेस के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। कांग्रेस समर्थकों द्वारा इसे Tax Terrorism का नाम दिया गया और कहा कि इसे बंद किया जाना ही होगा।