दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को शराब के मामले में ई.डी. ने किया गिरफ्तार | Delhi CM Arvind Kejriwal arrested by ED (Enforcement Directories)
गुरूवार को ई.डी. प्रवर्तन निदेशालय आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता श्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। ई.डी. के पास सर्च वारेंट था। उनसे दो घंटे पूछताफ करने के बाद रात लगभग 9 बजे ई.डी द्वारा उन्हे गिरफतार कर लिया गया। दसअसल यह मामला शराब नीति में बदलाव का है।
ईं.डी द्वारा अरविंद केजरीवाल को 09 समन भेजे जा चुके थे। परन्तु सी.एम केजरीवाल एक बार भी नही पहुंचे थे। इनके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की थी जो माननीय न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गई थी। सी.एम केजरीवाल द्वारा कहा गया था कि वो जांच में शामिल तभी होंगे जब उन्हें भरोसा दिया जाये कि जांच एजेन्सी उन्हें गिरफ्तार नही करेगी।
अरविंद केजरीवाल की टीम ईं.डी कार्यवाही के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और अर्जेंट लिस्टिंग की मांग की। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसकी सुनवाई के बारे अभी के लिए मना कर दिया है। कल शुक्रवार को इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में अमल में लाई जायेगी। बता दें कि जाने माने वकील व कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी केजरीवाल का पक्ष रखेंगे।
अब तक इस केस में मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विजय नायर व अभिषेक बोइनपल्ली गिरफ्तार हो चके हैं। वहीं आप मंत्री आतिशि की माने तो अरविंद केजरीवाल अभी भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
Post Comment