Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeसरकारी योजनाएंघर बैठे नया वोटर कार्ड ऐसे बनवाएं | How to make new...

घर बैठे नया वोटर कार्ड ऐसे बनवाएं | How to make new voter card, how to apply new voter card

घर बैठे नया वोटर कार्ड ऐसे बनवाएं। How to make new voter card, how to apply new voter card

Photo: ceoharyana.gov.in

यदि आप 18 वर्ष के हो चुके हो और अपना नाम वोटर लिस्ट में जुडवाना चाहते हैं या नया वोटर कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नही है। पहले तो आपको देखना है कि आपका कहीं पहले तो वोटर सूचि में नाम दर्ज तो नही है। क्योंकि 1 से अधिक वोटर कार्ड बनवाना गैर कानूनी है। अगर आपको नाम वोटर लिस्ट में नही है तो फिर आप एप्लाई कर सकते हो। वोटर कार्ड बनवाने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है।

1. आधार कार्ड

2. ओ. टी. पी. के लिए फोन

3. आयु कम से कम 18 वर्ष 

4. एक पासपोर्ट फोटो


उपर दिये गये सूची पूरी होने पर आपको स्टेप अ‍नुसार ऐसे एप्लाई करना है।

1. सबसे पहले नीचे दिये गये निर्वाचन आयोग की वैबसाइट पर जायें

https://voterportal.eci.gov.in/ और लिंक से रजिस्ट्रेशन करें।

2. रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी आई डी से लोग इन कर ले।

3. लोग इन के बाद फोर्म नम्बर 06 भर दें।

4. आपका वोटर कार्ड बनने के बाद आपके फोन पर मेसेज प्राप्त हो जायगा।  

वोटर कार्ड बनने में लगभग 15-20 दिन का समय लगता है। उसके बाद आप लोग इन करके आप वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular