इजरायल ने सीरिया के अलेप्पो शहर में किया हवाई हमला, लगभग 36 लोगों की मौत | Israel did air attack in aleppo city of syria 36 people killed
Image: PTI
सीरिया के सबसे बडे शहर अलेप्पो में इजरायल के एयरस्ट्राइक में 36 से अधिक लोगों मौत।
सीरिया के सबसे प्रमुख शहरों में से एक और सबसे बडा शहर अलेप्पो, जिसमें इजरायल ने एयरस्ट्राइक किया है कि वहाँ की सेना की माने तो सीरिया की सेना के 36 लोगों की मौत और काफी लोग बुरी तरह से घायल बताये जा रहे है। इस स्थान पर सीरिया के चरमपंथी हिज्बुल्लाह की मौजूदगी है, जिसको इजरायल ने निशाना बनाया है। मिडिल ईस्ट में तनावपूर्ण हो रहे है जिसकी बजह से इजरायल ने सीरिया में एयरस्ट्राइक किया है।
हमला इतना भयानक था कि वहां पर घटना के 2 घंटे बाद तक की विस्फोटों की आवाज सुनाई दे रही थी। यह सीरिया का बडा और वाणिज्यिक शहर है। यहां पर पहले भी हमले किये गये हैं। यह हवाई अड्डा अंतराष्टीय स्तर के इस्तेमाल के लिये बंद किया हुआ था। बडी बात यह रही कि इस हमले से हवाई अड्डे पर कोई बुरा असर देखने को नही मिला।
इजरायल सीरिया मेे इरान से संबधित स्थलों पर हमले करता रहता है। रिपोर्ट की मानें तो हमले में लगभग 5 आंतकी भी ढेर हुए हैं।
Post Comment